किसान आंदोलन : जयपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 टाटियावस टोल पर किया चक्का जाम ।


6 फरवरी 2021 जयपुर।आज जयपुर बीकानेर हाईवे 52 टाटियावास टोल पर सँयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर किसानों के समर्थन में किसान, मजदूर संगठनों और जन संगठन की ओर से प्रदर्शन किया गया।

टाटियावास टोल प्लाजा पर 12:00 से 3:00 तक चक्का जाम किया गया इस दौरान हुई प्रदर्शन सभा को मजदूर और किसान नेताओं ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर वासुदेव ने कहा कि यह आंदोलन एक नए जन जागरण का आंदोलन बन गया है यह आंदोलन केवल किसानों के शोषण के खिलाफ बल्कि आम मेहनतकश की समस्याओं को देश के एजेंडे पर ले आया है ।

परंतु दुर्भाग्य से भाग्य से देश की सरकार इसे नकार रही है जो आंदोलन पूरे देश का है उसे कुछ प्रदेशों तक सीमित करने की साजिश कर रही है। जबकि पिछले ढाई महीने से हम देख रहे हैं कि देश के हर हिस्से में किसानों के समर्थन में बड़ी बड़ी सभाएं, महापंचायत हो रही हैं।

इसमें लाखों लाख लोग एकत्रित होकर किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। आज इसी कड़ी में जयपुर बीकानेर हाईवे पर हुआ चक्का जमाव यह सभा इसका संकेत है। सरकार को चाहिए झूठ बोलने की बजाय जो काले कानून किसान और मजदूरों के खिलाफ पारित किए हैं उन्हें बिना किसी देर के वापस ले।

इस चक्का जाम में सँयुक्त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा मजदूर संघठन एटक, सीटू, ऐक्टू, जनवादी महिला समिति, एन एफ आई डब्लू, ऐपवा, राजस्थान नागरिक मंच, राजस्थान सम्रग सेवा संघ, राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन, बीमा कर्मचारी संघठन आदि संगठनों ने हिस्सा लिया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *