जनमानस विशेष

फेसबुक पर क्या है BFF का मतलब,इसकी हक़ीक़त भी जान लीजिए!

By khan iqbal

March 22, 2018

जैसे भारत में एक अफवाह पर देश भर में गणेश जी दूध पीने लगते हैं।

मिनटों में पूरे भारत में जैसे नमक खत्म होने की अफवाह मात्र से अफरा तफरी मच जाती है वैसे ही फेसबुक पर यह अफवाह फैली है की यदि आपका फेसबुक एकाउंट सुरक्षित है तो BFF लिखें , यदि लिखने के बाद यह BFF हरा हो गया तो एकाउंट सुरक्षित है अन्यथा खतरे में है।

जस्टिस मार्कन्डेय काटजू ने 2014 के आसपास कहा था कि भारत में 90% मुर्ख रहते हैं , आज प्रमाणित भी हो रहा है कि उन्होंने सही कहा था।

यह फेसबुक की तरफ से दिया गया Text Delight का फीचर है। जिसका मतलब है (BFF) Best Friends Forever। यह टाइप करने पर हाई फाई करते हुए दो हाथ दिखाई देते हैं। ये वैसा ही है जैसा Best Wishes, Congratulations , You Got This , और बधाई तथा शुभकामनाएं लिखने पर होता है।

हरे पीले शब्दों को छूइए और यही फीचर अन्य शब्दों को लिखने पर प्राप्त कीजिए!हरे लाल के फालतू के चक्कर में पड़ने से बेहतर है फेसबुक पर मौजूद सिक्यूरिटी टिप्स को अपनाएं।