राजस्थान

बारां: ज़िले में अब तक नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव!

By khan iqbal

March 30, 2020

कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राजस्थान सरकार भीलवाड़ा, झुंझुनूं, जयपुर, जोधपुर और प्रतापगढ़ जिले पर खास ध्‍यान दे रही है।

अन्य जिलों में संक्रमण नहीं फैले उसके लिए पूरे राजस्थान में सरकार ने लॉक डाउन कर रखा है जिससे कर्फ़्यू जैसे हालात बन गए हैं।

पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन बाहर से आने वाले सभी लोगों पर विशेष नज़र रखे हुए है। भीलवाड़ा और झुंझुनूं से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए होम कवारेंटाइन किया जा रहा है। संदिग्ध लगने पर जिला चिकित्सालय में भी भर्ती किया जा रहा है।

बारां जिले के छबड़ा क़स्बे में 28 मार्च की रात को एजाज़ नगर निवासी एक युवक को सांस लेने में तकलीफ होने पर छबड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

छबड़ा चिकित्सालय प्रभारी डॉ. हरिओम गोयल ने बताया कि युवक को भीलवाड़ा से आने की वजह से कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल बारां रेफर कर दिया गया था।

जिला अस्पताल बारां में 30 मार्च को युवक की सभी तरह की जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद अब जिला अस्पताल से युवक को छुट्टी दे दी गई है।

युवक भीलवाड़ा के इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और 8 मार्च को होली की छुट्टी में घर आया हुआ था तब से वो एजाज़ नगर स्थित अपने घर पर ही था।