राष्ट्रीय

बाबरपुर: दिल्ली का वो इलाक़ा जहाँ अमित शाह ने दिया था करंट वाला बयान,वहाँ कौन जीत रहा है!

By khan iqbal

February 11, 2020

दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजे आना शुरू हो गए हैं हालाँकि अभी तक जीत का कोई भी नतीजा नहीं आया है!

Election Commission  की वेबसाइट के मुताबिक़ दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 56 सीटों पर आम आदमी पार्टी और चौदह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है!

पटपड़गंज की विधानसभा सीट से हालाँकि डिप्टी सी॰एम॰मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं!

वहीं आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए कपिल मिश्रा जिन्होंने दिल्ली विधानसभा के चुनावों को भारत पाकिस्तान का चुनाव बताया था वो भी पीछे चल रहे हैं!

वहीं दिल्ली की बाबरपुर सीट जहाँ पर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया था कि “बटन इतनी ज़ोर से दबाना की करंट शाहीन बाग़ में लगे” उस सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल राय लगभग 25  हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं!

बाबरपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेश गौड़ को 10,504 और गोपाल राय को 35,271 वोट मिले हैं!

अभी तक कांग्रेस को एक भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं हुई है!