गहलोत ने कहा कि, हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई।

राजनीति

मैं जानता था पायलट निकम्मा, नाकारा और धोखेबाज है : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By अवधेश पारीक

July 20, 2020

राजस्थान की सियासी जंग के बीच जुबानी हमले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सचिन पायलट पर सीधा हमला किया है।

गहलोत बोले किस सचिन पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है और उन्हें काफी कम उम्र में पार्टी ने बहुत कुछ दिया। सीएम ने आगे कहा कि वो जानते थे कि सचिन पायलट नाकारा हैं।

इससे आगे बोलते हुए गहलोत ने कहा कि, हमने कभी सचिन पायलट पर सवाल नहीं किया, सात साल के अंदर एक राजस्थान ही ऐसा राज्य है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की मांग नहीं की गई।

हम जानते थे कि वो निकम्मे थे, नाकारा थे लेकिन मैं यहां बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनकर आया हूं। हम नहीं चाहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कुछ बोले, सभी ने उनको सम्मान दिया है।

बीजेपी पर फंडिंग का लगाया आरोप

पूर्व डिप्टी सीएम पर आरोप लगाने के साथ ही सीएम गहलोत ने बीजेपी पर अपने तीखे तेवर बरकरार रखे। सीएम गहलोत ने फिर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारा खेल जो हुआ है वो बीजेपी की शह पर हो रहा है।

इससे आगे वह बोले कि, आज देश में गुंडागर्दी हावी है, मनमर्जी से सरकार द्वारा राज्यों में छापे मारे जा रहे हैं। इससे आगे उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि पायलट के लिए जो वकील केस लड़ रहे हैं उनका पैसा कहां से आ रहा है. क्या सचिन पायलट सभी पैसा दे रहे हैं?

(आज तक से साभार)