खेल

मोहम्मद शमी का वीज़ा क्यों रोक दिया अमेरिका ने , BCCI ने दिया दखल !

By khan iqbal

July 27, 2019

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को अमरीकी दूतावास ने वीज़ा देने से मना कर दिया. हालांकि बीसीसीआई के हस्तक्षेप के बाद शमी को वीज़ा जारी कर दिया गया है.

अब वो वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए अमरीका होकर वहां जा सकेंगे. शमी वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ वनडे और टेस्ट सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा कि शुरुआत में अमरीकी दूतावास ने मोहम्मद शमी का वीज़ा रद्द कर दिया गया था क्योंकि उनका पुलिस वेरिफ़िकेशन रिकॉर्ड अधूरा था.

हालांकि बाद में BCCI  ने इस पर संज्ञान लिया और बाद में उन्हें वीज़ा जारी कर दिया गया.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार –

मोहम्मद शमी की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. उन पर हत्या की साज़िश और धमकी जैसी क़ानूनी धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

शमी की पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल की शुरुआत में उन पर विवाहेत्तर संबंध रखने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

हसीन ने शमी के उन संदेशों को अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर डाल दिया था जो कथित तौर पर शमी ने अपनी चार साल की शादी के दौरान दूसरी महिलाओं को भेजे थे.

उनके आरोप थे कि शमी के कई प्रेम संबंध रहे हैं और वह उनका शारीरिक और मानसिक रूप से लगातार शोषण कर रहे हैं.

वहीं, शमी ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए इन्हें बड़ी साज़िश का हिस्सा बताया था और ख़ुद को बदनाम करने की एक कोशिश क़रार दिया है!