राजस्थान

AIMIM राजस्थान कोर कमेटी की पहली मीटिंग में बनाए गए 20 जिलों के प्रभारी !

By Raheem Khan

June 05, 2022

सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा 31 मई को राजस्थान में आल इंडिया मजलिस इत्तहादुल मूसलिमिन (एआईएमआईएम) की लॉन्चिंग और राज्य स्तरीय कोर कमेटी के गठन की घोषणा के बाद 4 जून शनिवार को कोर कमेटी राजस्थान की पहली मीटिंग हेड ऑफ़िस जयपुर में रखी गई। मीटिंग की अध्यक्षता कोर कमेटी के कनवीनर जमील खान ने की।

कोर कमेटी मेंबर सैय्यद मुजाहिद अली नकवी ने बताया कि मीटिंग में जमील खान ने राज्य में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की रूपरेखा के साथ साथ पार्टी की मज़बूती, अनुशासन, पार्टी हित के कार्यों, संगठन की मज़बूती, सदस्यता अभियान आदि बातों पर ज़ोर दिया।

उन्होंने बताया कि समस्त कोर कमेटी सदस्यों की मोजूदगी ओर सभी की राय शुमारी से एक एक्शन प्लान तेयार किया गया जिस में सभी बातों को मद्देनज़र रखते हुए समस्त मेंबर्स को ज़िले वार जिम्मेदारियाँ देकर यह तय किया गया कि इन ज़िम्मेदारियों का निर्वहन आगामी माह में सदस्यों द्वारा किया जायेगा।

राज्य स्तरीय कमेटी में शामिल सदस्य सैय्यद मुजाहिद अली नकवी को निम्न जिलों की ज़िम्मेदारी दी गई

(1)जयपुर (2)अजमेर (3)जोधपुर (4)बाड़मेर (5)जैसलमेर

कोर कमेटी सदस्य इमरान खान को इन जिलों की ज़िम्मेदारी दी गई (1)अलवर (2)भरतपुर (3)करोली (4)सवाई माधोपूर

कोर कमेटी की सदस्य निदा हाशमी को राजस्थान महिला विंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोर कमेटी सदस्य काशिफ़ ज़ुबेरी को इन जिलों की जिम्मेदारी दी गई (1)टोंक (2)कोटा (3)झालावाड़ (4)बारा (5)भीलवाड़ा

कोर कमेटी मेंबर जावेद खान को इन जिलों की ज़िम्मेदारी दी गई

(1)सीकर (2)चूरु (3)झुनझुनू (4)नागोर (5)हनुमानगड (6)बीकानेर

मुजाहिद नकवी ने बताया कि कोर कमेटी के सभी सदस्यों को अलग अलग ज़िलेवार जिम्मेदारियाँ से अवगत करवाया गया और ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने ओर सदस्यता अभियान को मज़बूती देने के निर्देश दिए गये.

उन्होंने बताया कि कोर कमेटी मीटिंग में निर्णय लिया गया की समस्त कमेटी मेंबर्स अपने अपने एरिया में ज़िलेवार दौरे कर वहाँ के ज़मीनी हालात, सदस्यों की राय ओर सदस्यता अभियान पर आगामी दिनो में ज़ोर देंगे और पार्टी को राज्य में मज़बूत करने का कार्य करेंगे.