राष्ट्रीय

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बोले महाभारत के समय से है इंटरनेट!

By khan iqbal

April 17, 2018

एक विचित्र बयान में, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बीपलब देब ने कहा है कि इंटरनेट का लाखों साल पहले आविष्कार हुआ था और महाभारत की अवधि के दौरान प्रौद्योगिकी और उपग्रह मौजूद थे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) पर एक क्षेत्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में नहीं, लेकिन भारत में लाखों साल पहले इंटरनेट का आविष्कार हुआ था।” इससे पहले भी बीजेपी के एक मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा था कि डार्विन की एवोल्यूशन थ्योरी ग़लत है! 21वीं सदी के विज्ञान के दौर में जबकि नए नए अविष्कार हो रहे हैं हमारे मंत्री ऐसी बातें कर रहे हैं!