कांग्रेस ने एनएसयूआई का नया प्रदेशाध्यक्ष भी घोषित कर दिया है. अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.

राजनीति

राजस्थान के सियासी घमासान के बीच अभिषेक चौधरी को मिली NSUI प्रदेशाध्यक्ष की कमान

By admin

July 14, 2020

 

राजस्थान के सियासी घमासान में हर पल नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं, आज जयपुर में हुई विधायक दल की बैठक के बाद जहां उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट को उनके पद से हटा दिया गया वहीं कांग्रेस के युवा संगठन NSUI में भी फेरबदल किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के इस्तीफा देने के बाद तुरंत प्रभाव से अभिषेक चौधरी को NSUI राजस्थान का अध्यक्ष बनाया गया है।  गौरतलब है कि अभिमन्यु पूनिया सचिन पायलट खेमे से आते हैं।

कांग्रेस एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नए प्रदेशाध्यक्ष की घोषणआ की और अभिषेक चौधरी को एनएसयूआई का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।

इससे पहले राजस्थान  कांग्रेस में भारी उथल पुथल के बीच एक एक करके पायलट गुट के लोगो को पद से हटाया गया। सरकार से भी पायलट गुट के मंत्रियों को हटा दिया गया है.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी कांग्रेस ने मंत्री पद से हटा दिया है. दोनों सचिन पायलट के सबसे करीबी माने जाते हैं.

सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया  गया है. कांग्रेस ने सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद से भी हटा दिया है.अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

पायलट गुट के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर को भी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया गया है.

यूथ कांग्रेस में कांग्रेस ने ST कार्ड खेला है और गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस का नया प्रदेशाध्यक्ष बना दिया है. गणेश घोघरा  डूंगरपुर से  पहली बार विधायक बने हैं. इस बीच राजस्थान युनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पीसीसी सदस्य अनिल चोपड़ा ने भी इस्तीफा दे दिया है, अनिल चोपड़ा भी सचिन पायलट ग्रुप के माने जाते हैं .