मुकेश टेलर और उनके साथी पिछले 2 दिन से शाहपुरा में बाजार में लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूकता देते हुए फ्री मास्क बांट रहे हैं।   

जनमानस विशेष

भीलवाड़ा : शाहपुरा के एक दर्जी ने रखी सामाजिक सरोकार की मिसाल, 600 मास्क खुद बनाकर बांटे

By khan iqbal

March 21, 2020

कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इंसान जैसे सामाजिक प्राणी से असामाजिक होने की अपील की जा रही है। लोगों को घरों में रहने और तमाम सावधानी बरतने के लिए सरकार और लोग अपने स्तर पर दिन-रात काम कर रहे हैं।

हमने देखा है कि जैसे ही कोरोना ने भारत में अपने पांव पसारने शुरू किए उसके साथ ही भारत के कई राज्यों में हैंड सेनिटाइजर और मास्क की मांग में भारी मारामारी देखी गई। कुछ लोगों की शिकायतें सामने आई कि उनसे दुकानदार मास्क और जरूरी चीजों के लिए मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। ऐसे में एक अजीब किस्म की अफरातफरी होना लाजमी है।

हालांकि अब भारत सरकार ने मास्क और सेनिटाइजर की खुदरा कीमतें तय कर दी है और मनमानी कीमतें वसूलने पर दुकानदार के लिए उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है…लेकिन कमोबेश इस मेडिकल इमरजेंसी जैसे दौर में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से एक राहत देने वाली खबर सामने आई है, जो हम आप तक पहुंचाना चाहते हैं।

600 मास्क फ्री में बांट चुकी हैं शाहपुरा की एक युवा टीम

दरअसल भीलवाड़ा के शाहपुरा में रहने वाले मुकेश टेलर, जो यहां सालों से टेलरिंग का काम करते हैं उन्होंने अपने कुछ साथियों की मदद से कोरोना वायरस को देखते हुए सामाजिक सरोकार की एक नायाब मिसाल पेश की है।

मुकेश टेलर और उनके साथी पिछले 2 दिन से शाहपुरा में बाजार में लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूकता देते हुए फ्री मास्क बांट रहे हैं।   

टीम के मुकेश शुक्ला ने जनमानस राजस्थान से बात करते हुए बताया कि, हमने देखा कि कोरोना का कहर जिस तरह से बढ़ रहा है बाजार में लोगों को मास्क नहीं मिल रहे या बहुत महंगे मिल रहे हैं।

आगे वे जोड़ते हैं कि, फिर हम कुछ दोस्तों (लाला कोठारी, मिंकू, पिंकू तम्बोली और पवन सुखवाल) ने तय किया कि हम खुद मास्क बनवाकर लोगों में वितरण करेंगे। इसके बाद हमनें बाजार से कपड़ा और इलास्टिक मुकेश टेलर से संपर्क किया और 1000 मास्क बनवाए।  

आपको बता दें कि पिछले 2 दिन में इस टीम ने बाजार और दुकानों में करीब 600 मास्क फ्री में बांटें हैं।

(JANAMANAS RAJASTHAN EXCLUSIVE)

– अवधेश पारीक