मुम्बई : अपनी 22 लाख की कार बेच कर कोरोना मरीज़ों को ऑक्सीजन पहुँचा रहे शाहनवाज़ शैख़


इस पूरे इस पूरे देश में कोरोना मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी है . मरीज़ लगातार दम तोड़ रहे हैं .

लेकिन इनके बीच एक ऐसा शख़्स भी है जिसने अपनी SUV बेचकर मरीज़ों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँचाए हैं . महाराष्ट्र के मलाड में रहने वाले शाहनवाज़ शेख़ इसी के चलते “ऑक्सीजन मैन” के तौर पर मशहूर हो गए हैं !

शाहनवाज़ ने कुछ दिन पहले अपनी 22 लाख रुपये की SUV कार बेच कर इन पैसों से उन्होंने 160 सिलेंडर ख़रीद कर ज़रूरतमंद लोगों तक पहुँचाए उनके दोस्त अब्बास रिज़वी भी इस काम में उनकी मदद कर रहे हैं.

शाहनवाज़ ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल की शुरुआत यानी पिछले साल उनके एक दोस्त की पत्नी ने ऑक्सीजन की कमी से ऑटो रिक्शा में दम तोड़ दिया था इस घटना के बाद ही उन्होंने तय किया कि वह अब मुंबई में कोरोना मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई का काम करेंगे.

लोगों तक समय पर मदद पहुँचाने के लिए शाहनवाज़ ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया और एक वॉर रूम भी बनाया है जहाँ रोज़ाना 500-600कॉल आ रहे हैं .

शाहनवाज़ ने बताया कि उनके पास वर्तमान में 200-300 ऑक्सीजन सिलिंडर है फ़ोन करने वाले ज़रूरतमंद को वो पहले अपने यहाँ बुलाकर ऑक्सीजन ले जाने के लिए कहते हैं .

जो सक्षम नहीं होता उसके घर पर सिलेण्डर पहुंचाया जाता है शाहनवाज़ बताते हैं वे अब तक 4 हज़ार से ज़्यादा लोगों तक मदद पहुँचा चुके हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *