मुख्यमंत्री राहत कोष ’कोविड-19 राहत कोष’ में शनिवार तक करीब 124 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि जमा हो चुकी है। मुख्यमंत्री निवास पर कई लोगों ने कोविड-19 राहत कोष के लिए खुद मिलकर चैक भेंट किए।

राजनीति

राजस्थान : कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अब तक 124 करोड़ रूपये जमा

By khan iqbal

April 05, 2020

देश भर में चल रहे कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ समय पहले कोविड-19 राहत कोष में सहयोग करने की सार्वजनिक अपील की थी जिसके बाद हर दिन कोविड-19 राहत कोष में कंपनियां, सरकारी, निजी क्षेत्र से जुड़े लोग और संस्थाएं अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री राहत कोष ’कोविड-19 राहत कोष’ में शनिवार तक करीब 124 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि जमा हो चुकी है। मुख्यमंत्री निवास पर कई लोगों ने कोविड-19 राहत कोष के लिए खुद मिलकर चैक भेंट किए।

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने 5 करोड़ 61 लाख रूपये का चैक भेंट किया। इसी कोष में 3 करोड़ 31 लाख 29 हजार रूपये का चैक राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड तथा 2 करोड़ 25 लाख रूपये का चैक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दिन के वेतन के रूप में कोविड-19 राहत कोष में दिया गया।

वहीं मुख्यमंत्री को नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा ने 11 लाख रूपये का चैक कोविड-19 राहत कोष में सौंपा। आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने विधायकों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए गए पैसों को संबंधित जिलों को इस्तेमाल करने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद अभी तक 11.84 करोड़ रुपए की राशि संबंधित जिलों को भेज दी गई है।

फिलहाल अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, जयपुर, कोटा, पाली, टोंक और उदयपुर आदि 10 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों को यह राशि भेजी गई है।