नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन 2105 वार्डों से 10 हजार 942 उम्मीदवारों ने 13 हजार 283 नामांकन पत्र दाखिल किए।

जनमानस विशेष

निकाय चुनाव-2019 : 19 नवंबर को होगा 10 हजार 942 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

By अवधेश पारीक

November 07, 2019

राजस्थान के 49 निकायों में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल पूरी कर ली गई। निकायों के लिए चुनाव एक साथ 16 नवंबर को होंगे, जिसमें लोग अपने-अपने वार्ड के पार्षद के लिए वोट डालेंगे। आपको बता दें कि सूबे के 49 निकायों में इस बार 10 हजार 942 उम्मीदवार मैदान में है।

वहीं इन उम्मीदवारों की तरफ से निर्वाचन अधिकारी के पास कुल 13 हजार 283 नामांकन पत्र आए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही हमने नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी थी जिसके बाद आखिरी दिन 2105 वार्डों से 10 हजार 942 उम्मीदवारों ने 13 हजार 283 नामांकन पत्र पेश किए।

सिर्फ 9 हजार से ज्यादा नामांकन आखिरी दिन

निर्वाचन विभाग के मुताबिक, नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 57 उम्मीदवारों ने 64 नामांकन पत्र तो दूसरे दिन 217 उम्मीदवारों की तरफ से 276 नामांकन पत्र वहीं चौथे दिन 2 हजार 953 उम्मीदवारों ने 3 हजार 571 तो पांचवें और आखिरी दिन 7 हजार 715 उम्मीदवारों ने 9 हजार 372 नामांकन पत्र दाखिल किए।

19 नवम्बर को आएंगे नतीजे

अब नामांकन पत्रों के दाखिले के बाद 8 नवम्बर का दिन नाम वापस लेने का तय किया गया है जिसके बाद 9 नवम्बर को फाइनल सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे। वोट 16 नवम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे तो नतीजे का ऐलान 19 नवम्बर को होगा।