राजस्थान के एक और विधायक का निधन,इस सरकार में सर्वाधिक जनप्रतिनिधियों के निधन हुए हैं!

राजस्थान की राजव्यवस्था और मृत्यु !
……………………………………
”किस व्यक्ति को कब और कहाँ मौत आयगी ये ईश्वर के अलावा कोई नही जानता ।”
राजस्थान की राजव्यवस्था में ”राज्यपाल” के पद पर रहते अब तक चार राज्यपालों दरबारा सिंह, निर्मल चन्द जैन, शैलेन्द्र कुमार और प्रभारा की मृत्यु हुई है।
इन राज्यपालों की मौतों के कारण आने वाले राज्यपालों में ख़ौफ़ रहता था ।राजस्थान की राज्यपाल रही मार्गेट अल्वा ने तो यहाँ तक कहा कि जब में राज्यपाल थी तब मेरी तो नही मगर मेरे भाई की मृत्यु जरूर हुई ।
जो भी इस पद पर आसीन होता है उसको मृत्यु जरूर दिमाग मे रहती होगी ।
वहीं अजमेर सांसद सांवरलाल जाट, मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी और अलवर सांसद चाँदनाथ की मृत्यु और आज नाथद्वारा के भाजपा विधायक कल्याण सिंह चौहान का निधन इसको लेकर चल रहे अंधविश्वासियों के विश्वास को और मजबूत कर सकती है!

एक वोट से कांग्रेस के दिग्गज नेता डा.सीपी जोशी को हराकर चर्चा में आये नाथद्वारा के भाजपा विधायक कल्याण सिंह चौहान का  निधन हो गया है। आज दोपहर को उनका अंतिम संस्कार होगा। केंसर से पीङित चौहान का उदयपुर के नीजि अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *