राजनीति

राजस्थान उपचुनाव:हर हिन्दू बीजेपी को वोट दे कहने वाले जसवंत सिंह की करारी हार

By janamanas

February 01, 2018

राजस्थान उपचुनाव:हर हिन्दू बीजेपी को वोट दे कहने वाले जसवंत सिंह की करारी हार

By:Ahmed kasim

राजस्थान की दो लोकसभा एवं एक विधानसभा के उपचुनाव के नतीजे आज हमारे सामने हैं,कांग्रेस को मिली जीत के कई पहलुओं से किए जा रहे विश्लेषण के बीच हमें याद करना चाहिए अलवर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव को बयान जिसमें उन्होंने साम्प्रदायिक राजनीति का सहारा खोजते हुए कहा था कि “जो हिन्दू है,वो बीजेपी को वोट करे,ओर कांग्रेस को मुसलमान वोट करें”

भाजपा का चुनावी नारा “सबका साथ,सबका विकास” जसंवत सिंह यादव के इस बयान के बाद हकीकत के पन्नों में साफ सुथरे रूप में उतर जाता है कि चुनावी नारे किस हद तक सिर्फ माहौल को भुनाने की हद तक सीमित रहते हैं।

अलवर लोकसभा क्षेत्र में बीते कुछ वक्त में जो कुछ हुआ उससे देश और दुनियां में बहुत थू थू हुई है उसे हम पहलू खान,उमर मोहम्मद के रूप में अच्छी तरह परख सकते हैं,अब सवाल ये उठता है कि क्या साम्प्रदायिक माहौल बनाने में जनता भी राजनीतिक पार्टियों कि सहयोगी होती तो हम इन चुनावी नतीजों के आधार पर ये भली भांति समझ सकते हैं कि जनता ने साम्प्रदायिक राजनीति को नकारा है। जसंवत यादव का बयान हिंदुओं को एकजुट करने कि मंशा से दिया गया था ताकि हिन्दू वोट अगर एकजुट हो जाता तब भाजपा प्रत्याशी का यह रुखा दिन जश्न के माहौल में परिवर्तित हो सकता था लेकिन जनता ने साम्प्रदायिक राजनीति के खेल को भांप कर नकार दिया।