खेल

बैडमिंटन खेल नियमों में बदलाव का प्रस्ताव, खिलाड़ियों और कोच ने जताई नाराजगी

By khan iqbal

March 01, 2018

हारिस ओसामा

बैडमिंटन की स्‍कोरिंग प्रणाली में बदलाव और कोच पर कोचिंग में कटौती के विश्‍व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्‍ल्‍यूएफ) के ताजा प्रस्‍ताव पर देश में बेडमिंटन के खिलाड़ी और कोच दोनों नाखुश नजर आ रहे है । दरअसल इस बदलाव के अनुसार हर गेम के आखिर तक कोर्ट पर मिलने वाली कोचिंग में कटौती की जा रही है एवं अंको के बीच मे लिए जा रहे समय मे भी कटौती की मांग की है । इस प्रस्ताव को मई में होने वाली बीडब्ल्यूएफ वार्षिक आम बैठक में रखा जाएगा जो बैंकांक में होगी। इस पर हमारे देश के स्टार खिलाड़ी एच एस प्रणय ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा के बेडमिंटन एक तेज़ रफ़्तार खेल है इसमे ब्रेक नही मिलने पर आपको सांस लेने की भी फुरसत नही होती।

इस बदलाव पर बैडमिंटन की महिला स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी नाराजगी व्यक्त की है। कोच पुलेला गोपीचंद भी इस बदलाव से खुश नजर नहीं आ रहे हैं।