राजस्थान

बाल यौन उत्पीड़न रोकने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी की साइकिल यात्रा

By khan iqbal

June 18, 2018

बच्चों के यौन उत्पीड़न को रोकने व बच्चों और लोगों को इस बात के प्रति जागरूक करने के लिये अल अमीन व शिगरफ जेबी द्वारा 4 जून 2018 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से साइकिल यात्रा शुरू की गई। ये यात्रा करीब 4250 किलोमीटर दूरी तय कर 50 दिन में केरल के त्रिवेन्द्र में पहुँचेगी। हरियाणा के बावल से चलते हुए 16 जून को दोनों युवा जयपुर के मुस्लिम मुसाफिर खाना पहुँचे। जयपुर पहुँचने पर गांधीवादी नेता सवाई सिंह, सी पी आई एम की जिला सचिव सुमित्रा चौपड़ा, राजस्थान नागरिक मंच के बसन्त हरियाणा, अखिल भारतीय किसान सभा के संजय माधव, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल लतीफ आरको, श्रीमती शांति सहित कई अन्य व्यक्तियों ने दोनों युवा साइकिल यात्रियों का स्वागत किया और उनके उद्देश्य की सराहना करते हुए उनकी आगामी यात्रा के लिये शुभकामनाएं प्रदान की।राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने बताया कि जयपुर से यह दोनों युवा 17 जून को सुबह अजमेर के लिये रवाना हो गए वहाँ से भीलवाड़ा चितौड़गढ़ होते हुए मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेंगे।