पैगम्बर मोहम्मद साहब ज्ञान और करुणा में विश्वास रखते थे : PM मोदी

एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले उनके प्रोग्राम ‘मन की बात’ में देशवासियों को सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “कुछ ही दिनों में रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है | विश्वभर में रमज़ान का महीना पूरी श्रद्धा और सम्मान से मनाया जाता है। पैगम्बर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके सन्देश को याद करने का यह अवसर है | उनके जीवन से समानता और भाईचारे के मार्ग पर चलना यह हमारी ज़िम्मेदारी बनती है। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक बार एक इंसान ने पैगम्बर साहब से पूछा- “इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?” पैगम्बर साहब ने कहा – “किसी गरीब और ज़रूरतमंद को खिलाना और सभी से सदभाव से मिलना, चाहे आप उन्हें जानते हो या न जानते हो”

उन्होंने ये भी कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ज्ञान और करुणा में विश्वास रखते थे | उन्हें किसी बात का अहंकार नहीं था | वह कहते थे कि अहंकार ही ज्ञान को पराजित करता रहता है। पैगम्बर मोहम्मद साहब का मानना था कि यदि आपके पास कोई भी चीज़ आपकी आवश्यकता से अधिक है तो आप उसे किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को दें, इसीलिए रमज़ान में दान का भी काफी महत्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *