राजस्थान

पुलिस को पूर्व सूचना देने बाद भी दलित दूल्हे को बिन्दौली निकालने से रोका

By khan iqbal

April 29, 2018

स्वतंत्र पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता भँवर मेघवंशी से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में भीलवाडा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के गोरधन पुरा गांव में एक समुदाय के लोग दलित दूल्हे उदय लाल रेगर (उम्र 23 वर्ष ) की घोड़ी पर बिन्दौली नहीं निकलने दे रहे है।

दलित परिवार द्वारा पूर्व में ही पुलिस को इस तरह की किसी भी घटना के होने की संभावना को देखते हुए लिखित में सूचना दे दी गई थी। पुलिस से सुरक्षा की मांग किये जाने के बावजूद दलित दूल्हे की बिन्दौली को समुदाय विशेष के लोगों ने रोक लिया तथा बारातियों से मारपीट भी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रेल को ही पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई थी और पुलिस सुरक्षा की मांग भी की गई थी लेकिन समय पर सुरक्षा नहीं मिल पाई और बिन्दौली रोक दी गयी । बारातियों से मारपीट करने की भी सूचना है । पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा को भी परिवाद दे कर सुरक्षा मांगी थी,मगर मिली नहीं ।

बताया जा रहा है कि यह भाजपा के मण्डल अध्यक्ष का गांव है ,जिसमें आज तक दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी संभव नहीं हो पाई है ।