राष्ट्रीय

पांच दिन में पांच किलोग्राम घटा अन्ना हजारे का वज़न

By khan iqbal

March 27, 2018

दिल्ली के रामलीला मैदान में समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन का आज पांचवा दिन है।

अन्ना का कहना है कि देश में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है. 2011आंदोलन को 60 से ज्यादा कैमरे कवर करते थे आज केवल एक कैमरा रहता है. मोदी सरकार ने अपना वचन पूरा नहीं किया. ना लोकपाल आया, ना स्वामीनाथन आयोग लागू हुआ, ना ही देश भ्रष्टाचार मुक्त हुआ.

अन्ना हजारे के निजी फिजिसियन डॉ. धनंजय पोटे का कहना है कि अन्ना की कमजोरी बढ़ती जा रही है, अब तक अन्ना का वज़न 4.9 किलो ग्राम कम हो गया है और ब्लड प्रेशर 140/80 है।

सोमवार को महाराष्ट्र कैबिनेट मिनिस्टर गिरीश महाजन अन्ना से बात करने के लिए पहुंचे थे।

अन्ना हज़ारे ने 23मार्च शहीद दिवस से दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन शुरू कर दिया है. सात साल पहले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर वो इसी मैदान में अनशन पर बैठे थे. अन्ना लोकपाल की नियुक्ति और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और तय आमदनी के लिए सरकार से ऐक्शन प्लान की मांग कर रहे हैं.