राष्ट्रीय

नीट के ऑनलाईन फार्म भरना शुरू,उर्दू में भी होगी परीक्षा

By khan iqbal

February 09, 2018

पिछले कई दिनो के इन्तजार के बाद सी. बी. एस. ई. (CBSE) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के ऑनलाईन फार्म भरने के लिए लिंक दे दिया है अब विद्यार्थी नीट के फार्म भर सकेगे http://cbseneet.nic.in/cbseneet/Registration/Instruction.aspx

गोरतलब है कि नीट की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की जाएगी जिसके फार्म भरने की अंतिम दिनांक 9 मार्च है। राजस्थान के कोटा मे रहने वाले लाखो स्टुडेन्टस अब फार्म भरने की तैयारी मे लगे है पिछले परिणामो से पता लगा है कि कोचिंग हब या शिक्षा नगरी के नाम से जाने जाने वाला कोटा अब तक पूरे भारत मे सबसे अधिक सलेक्शन देने वाला शहर है ‎राजस्थान के 6 शहरो मे परीक्षा केन्द्र रहेगे जो निम्न है ‎अजमेर ‎बीकानेर ‎जयपुर ‎कोटा ‎उदयपुर ‎जोधपुर

इस बार उर्दु मे भी होगी नीट परीक्षा

हिन्दी , अग्रेजी , आसामी, बंगाली , गुजराती, कन्नड, मराठी , उड़िया, तमिल, तेलगु के साथ ही इस सत्र के लिए उर्दु मे भी परीक्षा आयोजित की जाएगी गत वर्ष विवादो मे आने के बाद CBSE ने स्टुडेन्ट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन (SIO) के द्वारा सुप्रिम कोर्ट मे कि गई अपील के बाद कोर्ट के फैसले के अनुरूप उर्दु को भी परिक्षा की भाषाओ मे सम्मिलित किया देश मे जहां तमिल तेलगु के नाम मात्र स्कुलो के बावजुद उन्हे मे सम्मिलित किया गया था परन्तु उर्दु के सैकडो़ स्कुल होने के बाद भी उसे परीक्षा भाषा नही बनाया गया था।