राष्ट्रीय

दो मोदी नीरव और नरेंद्र,दोनों के सूट 9-9 लाख के

By khan iqbal

March 09, 2019

9 हज़ार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद    देश छोड़कर भागा नीरव मोदी लंदन में दिखाई दिया!

एक बड़े अंग्रेज़ी अख़बार द टेलिग्राफ़ के पत्रकार ने उससे कई सवाल पूछे जिसका जवाब नीरव मोदी ने सिर्फ़ “नो कॉमेंट” कह कर दिया!

ख़ास बात यह है कि नीरो मोदी विदेश में मज़े कर रहा है उसने जो जैकेट पहनी हुई थी उसकी क़ीमत 10 हज़ार पाउंड यानी भारत के 9,11,000 रुपये होती है! उसने दोबारा विदेश में हीरे का कारोबार शुरू कर दिया है!

इस पक्षी की खाल से बना है ये महँगा जैकेट –

Photo-शतुर्मुर्ग (Google)

नीरव मोदी की ये जैकेट पक्षी शुतुरमुर्ग के लेदर से बनी है, जिसे इस पक्षी के पंख, स्किन और मीट से बनाया जाता है. इस लेदर से पहले मिलिट्री यूनिफॉर्म और हैट्स बना करती थीं, लेकिन इसे बनाने के महंगे प्रोसेस और कीमत की वजह से इस लेदर ने इंटरनेशनल लग्ज़री फैशन में अपनी जगह बनाई. धीरे-धीरे ऑस्ट्रिच स्किन से कई लग्ज़री आइटम जैसे पर्स, बैग्स, जैकेट्स और बूट्स बनने लगे. ऑस्ट्रिच लेदर की पहचान होती है इस पर उभरे पॉइंट्स या बम्प्स.

Photo-नरेंद्र मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नौ लाख रुपये का सूट पहना था जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत की यात्रा पर आए थे. बाद में ये जैकेट नीलाम कर दिया गया था जिसे एक व्यापारी ने साढ़े 4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.