राजनीति

गहलोत बोले “हमारी सरकार बनी तो नहीं करेंगे मौजूदा सरकार की कोई स्कीम बंद”

By khan iqbal

October 08, 2018

 

राजस्थान के पर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए CM वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है!

उन्होंने कहा कि

“हम जनता से वादा करते हैं हम सत्ता में आएँगे, हम वसुंधरा जी की एक भी स्कीम को बंद नहीं करेंगे, उनको आगे बढ़ाएंगे। हमारी सोच सकारात्मक है।

यदि विकास करना है तो समय बर्बाद मत करो और जनहित में आगे बढ़ो हम वो काम करेंगे।

जब पहले की तरह शेखावत साहब सत्ता से हटे और मैं मुख्यमंत्री बना हम लोगों ने उनकी कोई स्कीम नहीं रोकी, उन्हें आगे बढ़ाया।

वसुंधरा जी सत्ता में आईं और वापस चली गईं हमने उनकी कोई स्कीम नहीं रोकी, उनको कायम रखा, आगे बढ़ाया जबकि इन्होंने उल्टा किया… जब वसुंधरा जी सत्ता में आईं तो हमारी तमाम अच्छी स्कीमों को चाहे दवाई की हो, पेंशन की हो, सड़कों की हो, पानी की हो, सिंचाई की हो, ट्राइबल एरिया में ब्रॉडगेज की हो, रिफाईनरी हो जोकि बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था, जयपुर मेट्रो हो, मेमू कोच फैक्ट्री हो, बांध हो इनके खुद के इलाके में, सरमथुरा से गंगापुर तक रेल लाइन बिछनी थी, टोंक जुड़ना था, करौली जुड़नी थी… इन्होंने प्रयास भी नहीं किये और सबको बर्बाद कर दिया”