राजस्थान

किसान आंदोलन रोकने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम गिरफ्तार

By khan iqbal

February 20, 2018

22 फरवरी 2018 को सरकार द्वारा वायदा करने के बावजूद किसानों के कर्ज माफ नही करने पर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेश के किसानों द्वारा विधानसभा पर डाले जाने वाले पड़ाव को रोकने के लिए सरकार ने आंदोलन के प्रमुख नेता पूर्व विधायक अमराराम सहित पेमाराम , हेतराम बेनीवाल, श्योपत मेघवाल सहित अन्य किसान नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया है।

इस गिरफ्तारी के विरूद्ध कल दिनाँक 21 फरवरी’18 को सुबह 11:30 बजे खासा कोठी जयपुर पर सभी जनवादी,समाजवादी , बुद्धिजीवी, कलाकार, लेख़क, रंगकर्मी, संस्कृति कर्मिं, छात्र, नोजवान, महिलाएं औऱ तमाम मेहनतकश समुदाय के हितों के प्रति सँघर्षरत राजनैतिक दलों सहित मजदूर,किसान व जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सँघर्ष करने वाले संगठनों व व्यक्तियों द्वारा एकत्रित होकर जयपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।

धारा 151 (शांतिभंग ) के तहत अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम को 500 समर्थको के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने कालाडेरा थाने में रखा है ।