राष्ट्रीय

एक समाज, एक देश के रूप में हम सब शर्मसार है-PM मोदी

By khan iqbal

April 13, 2018

यूपी के उन्नाव और जम्मू के कठुआ में दुष्कर्म की घटनाओं के सामने आने के बाद पूरे देश में उभरे रोष और आलोचना के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। कल रात को 12 बजे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना के विरोध में इंडिया गेट पर जाकर कैंडल मार्च किया था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि मैंने तो लाल किले से बोलने का साहस किया था कि लड़की से नहीं, लड़कों से पूछो। हमें पारिवारिक व्यवस्था, social values से लेकर न्याय व्यवस्था तक, सभी को इसके लिए मजबूत करना होगा, तभी हम बाबा साहेब के सपनों का भारत बना पाएंगे, न्यू इंडिया बना पाएंगे। देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा। जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। पिछले 2 दिनो से जो घटनाये चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार है।